JEE और NEET की नई तारीखों का एलान

लॉकडाउन के चलते प्रवेश परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया था.

Publish: May 06, 2020, 01:57 AM IST

देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षाओं JEE और  NEET की नई तारीखों का एलान हो गया है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने एलान किया किया JEE मेंस की परीक्षा 18 से 23 जुलाई को होगी, वहीं JEE एडवांस की परीक्षा अगस्त में होगी.

मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया कि NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी.

रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने यह भी बताया कि दसवीं और बारहवीं की लंबित परीक्षाओं पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

Clickअब मुफ्त में पढ़िए लाखों किताबें

इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने घोषणा की थी कि परीक्षाओं की तारीखों की एलान पांच मई को किया जाएगा.

असल में JEE मेंस परीक्षा 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक होनी थी और NEET की परीक्षा तीन मई को. लेकिन पूरे देश में लगे लॉकडाउन की वजह से परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया. NEET की परीक्षा के लिए लगभग 16 लाख और JEE की परीक्षा के लिए 9 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर हैं.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा- मुख्य (जेईई-मेंस) का आयोजन देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के जरिये देशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश लिया जाता है.