बॉर्डर नहीं अस्‍पताल और स्‍कूल पर करें फोकस

अगर हमें पैसा चाहिए तो बॉर्डर पर गतिविधि रोक दीजिए। ये पैसा स्कूल, अस्पताल बनाने पर खर्च किए जाने चाहिए।

Publish: Apr 26, 2020, 08:12 AM IST

kapil dev
kapil dev

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा कि देश की प्राथमिकता फिलहाल स्कूल और अस्पताल बनाना होना चाहिए। उन्होंने कहा, "क्रिकेट का खेल शुरू करने की कोई हड़बड़ी नहीं है, फिलहाल हमारी प्राथमिकता स्कूल और कॉलेज हैं। मैं इस समय इससे आगे सोच रहा हूं। आपको क्या लगता है क्रिकेट ही एकमात्र विषय है जिस पर हम चर्चा कर सकते हैं? मुझे उन बच्चों की अभी अधिक चिंता है जो स्कूल -कॉलेज नहीं जा पा रहे। वो हमारी युवा पीढ़ी है। तो पहले मैं चाहता हूं कि स्कूल खुले। फिर क्रिकेट, फुटबॉल भी हो जाएगा।"

चैरिटी के लिए भारत बनाम पाकिस्तान मैच करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में फंड इकट्ठा करने के लिए और भी चीजे की जा सकती हैं।

कपिल के इन विचारों को हिंदुस्तान टाइम्स ने स्पोर्ट्स तक के हवाले से प्रकाशित किया है। कपिल देव ने कहा, "हमें समझना होगा कि मैच खेलना अभी हमारी प्राथमिकता नहीं है। अगर हमें पैसा चाहिए तो बॉर्डर पर गतिविधि रोक दीजिए। ये पैसा स्कूल, अस्पताल बनाने पर खर्च किए जाने चाहिए। अगर हमें सच में रुपये चाहिए तो इतने सारे धार्मिक संगठन है, उन्हें इस समय सरकार की मदद के लिए सामने आना चाहिए। हम धर्म की जगहों पर अक्सर दान करते हैं"।

इससे पहले सोएब अख्तर ने सुझाव दिया था कि भारत और पाकिस्तान का मैच होना चाहिए। उनका मानना है कि ब्रॉडकास्टर को पैसे जुटाने में मदद मिलेगी।

कपिल देव के बयान पर प्रतिक्रिया में शोएब अख्‍तर ने आज तक से कहा, "मुझे लगता है कपिल भाई मेरी बात नहीं समझे। सब आर्थिक तंग हाली में फंसने वाले हैं। ये समय है जब हम अपनी ओर से कदम उठाए और पैसे जुटाए। दुनिया भर में लोग ये मैच देखना चाहेंगे और हम पैसे जुटाने में कामयाब होंगे। कपिल ने कहा उन्हें पैसे नहीं चाहिए, जाहिर है कि उन्हें नहीं चाहिए। पर बाकी सब को चाहिए। मुझे लगता है जल्द ही इस सुझाव पर विचार होगा।"