Karnataka:पूर्व CM सिद्धारमैया भी कोरोना संक्रमित

Coronavirus India: दो दिन पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

Updated: Aug 05, 2020, 02:59 AM IST

courtsey : livemint
courtsey : livemint

बेंगलुरु : कर्नाटक में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब वीवीआईपी भी तेजी से इसके जद में आने लगे हैं। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बाद अब कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्हें राजधानी बेंगलुरु स्थित निजी अस्पताल मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने सिद्धारमैया के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डॉक्टर की सलाह पर एहतियात के तौर पर अस्पताल में एडमिट हो गया हूं। मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपने सिम्टम्स देखें और खुद को क्वारंटीन कर लें।' 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंफेक्शन के कारण वह बुखार से पीड़ित थे जिसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई। सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने बताया है कि उन्हें कल से ही तेज बुखार था इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में हुए कोरोना एंटीजन टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए। मणिपाल हॉस्पिटल के चेयरमैन सुदर्शन बलाल ने बताया है कि कांग्रेस नेता की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

सिद्धारमैया के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद सीएम येदियुरप्पा ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। येदियुरप्पा ने कन्नड़ में ट्वीट कर लिखा, 'पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया जी के कोरोना संक्रमण की खबर सुनकर हैरान हूं।' मेरी कामना है कि वो जल्दी इससे ठीक हो जाएं और लोगों की सेवा फिर से जुटें।' बता दें कि 2 अगस्त को कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके दूसरे दिन ही उनकी बेटी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उन्हें भी एडमिट कराया गया।