यूपी में मजदूरों को नो इंट्री

दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर जमा हुए प्रवासी मज़दूर, प्रदेश में पैदल घुसने की मनाही

Publish: May 17, 2020, 09:13 PM IST

Photo courtesy : ani
Photo courtesy : ani

औरैया हादसे के बाद यूपी सरकार ने पैदल श्रमिकों प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस आदेश का असर यह हुआ कि रविवार को यूपी-दिल्‍ली की सीमा सील कर दी गई। इस कारण दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर गाजीपुर में प्रवासी मज़दूरों की भीड़ लग गई।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार औरैया हादसे के बाद यूपी के मुख्‍यमंत्री ने पैदल जा रहे प्रवासी मज़दूरों के लिए बसों का प्रबंध करने को कहा है। सीएम योगी ने कहा कि किसी भी प्रवासी नागरिकों को पैदल, अवैध या असुरक्षित गाड़ियों से यात्रा न करने दिया जाए। इस आदेश के बाद गाजीपुर-यूपी बॉर्डर पर मजदूर रोक दिए गए हैं। इस वजह से बॉर्डर पर काफी भीड़ बढ़ गई है। प्रशासन इनके लिए बसों का इंतजाम करेगा उसके बाद ही ये मजूदर अपने घर जा पाएंगे।