झारखंड में बड़ा रेल हादसा, डिरेल हुई मालगाड़ी से हावड़ा-मुंबई मेल टकराई, 3 की मौत 20 घायल

मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Updated: Jul 30, 2024, 04:21 PM IST

जमशेदपुर। झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है। जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। बताया जा रहा है कि पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

और पढ़े: केरल में लैंड स्लाइड, 41 लोगों की मौत, 400 से ज्यादा लोग फंसे, वायुसेना रेस्क्यू करेगी

रेलवे ने बताया कि ट्रेन से सफर कर रहे 80 प्रतिशत यात्रियों को बस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाया गया है। बाकी यात्रियों को निकालने के लिए एक बचाव ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुंची। A-1 कोच में हावड़ा से मुंबई जा रहे दिलीप अग्रवाल ने बताया कि 4 बजे करीब बहुत तेज आवाज हुई। 3 से 5 सेकेंड में सब हो गया। हम लोग सीट पर लेटे थे। सभी लोग पलट गए। ऊपर से लोग नीचे गिर गए। कांच टूट गए। हमारे कोच में कई लोग घायल हुए।

इस हादसे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि इसमें हेमंत सोरेन जी या INDIA का कोई हाथ नहीं हैं। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी आपके रेल मंत्री और केंद्र सरकार की है। रेल मंत्री को रील बनाने से माना कीजिए और रेल पर ध्यान देने का आग्रह करें।

हेल्पलाइन नंबर्स 
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920

ये ट्रेनें हुईं कैंसिल
02861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस