हमेशा झूठी और भ्रामक बातें कहते हैं अमित शाह, राहुल गांधी मामले में टिप्पणी पर खड़गे का गृह मंत्री पर पलटवार
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिस जल्दबाजी में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई, वैसा देश में और कहीं नहीं हुआ

नई दिल्ली। राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में गृह मंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री अमित शाह पर झूठी और भ्रामक बातें कहने का आरोप लगाया है। खड़गे ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले में कानूनी पहलू को देख रही है।
मीडिया ने मल्लिकार्जुन खड़गे से जब अमित शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी तब उन्होंने कहा कि मैं उनके बारे में ज़्यादा कुछ कहना नहीं चाहता। राहुल गांधी को बहुत जल्दबाज़ी में संसद की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया है। मुझे नहीं लगता कि देश में कहीं भी इस तरह की घटना पहले हुई है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज आपने देखा होगा कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले एक दोषी व्यक्ति को स्पीकर ने बहाल कर दिया है। आप कल्पना कर सकते हैं कि वे राहुल गांधी के खिलाफ किस प्रतिशोध की कार्रवाई कर रहे हैं। हम इसका सामना करेंगे और हमारी कानूनी टीम काम कर रही है।
दरअसल बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर राहुल गांधी के मामले में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था। अमित शाह ने कहा था कि राहुल गांधी के पास अभी भी ऊपरी अदालत का रुख करने का मौका लेकिन वह अपने अहंकार की वश में कैद हैं।