संसद में पहले NEET में धांधली पर हो चर्चा, यह देश के भविष्य से जुड़ा मामला: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं के मुद्दे पर संसद में सम्मानजनक और अच्छी चर्चा कराने का आग्रह किया।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हुए संसद सत्र का शुक्रवार को पांचवां दिन है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज से चर्चा की शुरुआत हुई। लेकिन कार्यवाही शुरू होने के 15 मिनट में ही सदन 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा कर दिया। जिसके बाद लोकसभा को सोमवार 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
दरअसल, विपक्ष NEET पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया था। जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बीच स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता। संसद में जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा, 'मैं पीएम से रिक्वेस्ट करता हूं कि NEET मामले पर रिस्पेक्टफुली चर्चा करनी चाहिए। देश के युवा घबराए हुए हैं। उन्हें नहीं पता क्या होने वाला है। संसद से यह मैसेज जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष उनकी चिंताओं को लेकर एक साथ हैं।
बाद में लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की। राहुल गांधी ने कहा, 'हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इस मुद्दे को जरूरी मानते हैं। इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज नीट पर चर्चा करेंगे।' लेकिन उनकी माइक ऑफ कर दी गई।
जहां एक ओर नरेंद्र मोदी NEET पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी युवाओं की आवाज़ सदन में उठा रहे है.
— Congress (@INCIndia) June 28, 2024
लेकिन...
ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज़ को दबाने की साजिश की जा रही है. pic.twitter.com/NhJnZZVM66
संसद के दूसरे सदन राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। जहां सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने चर्चा की शुरुआत की। यहां जब नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने NEET का मुद्दा उठाया तो उनकी माइक ऑफ कर दी गई।
देश में पेपर लीक से पीड़ित छात्रों की आवाज कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge ने सदन में उठाई लेकिन उनका 'Mic off' कर दिया गया।
— Congress (@INCIndia) June 28, 2024
पेपर लीक के मामले पर ये सरकार खुद तो खामोश है ही, लेकिन अब वो पेपर लीक के विरोध में उठने वाली आवाजों को भी दबाना चाहती है। pic.twitter.com/Ar49yUhSUa
इसके बाद विपक्ष के अन्य सांसदों ने NEET मुद्दे को लेकर नारेबाजी किया। जिसके बाद राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद विपक्ष ने हंगामे के साथ-साथ नारेबाजी भी शुरू कर दी। विपक्ष पेपर लीक पर चर्चा की मांग कर रहा है।