CG के पूर्व सीएम जोगी के लिए 48 घंटे अहम्

कोमा में हैं जोगी, हालत चिंताजनक

Publish: May 11, 2020, 06:36 AM IST

Photo courtesy : glibs
Photo courtesy : glibs

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालात में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। डॉक्‍टरों के अनुसार वे अभी कोमा में हैं। उनकी स्थिति चिंताजनक है। दवाइयों के असर को जानने के लिए 48 घंटे महत्‍वपूर्ण हैं।

Click  CG : अजीत जोगी की हालत गंभीर

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि श्री नारायणा अस्पताल द्वारा अजीत जोगी का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया गया है। इसमें उनकी हालत को चिंताजनक बताते हुए कहा गया है कि जोगी की हालत में सुधार नहीं आया है। दवाइयों का असर होने तक उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है। इन दवाइयों के असर के लिए 48 घंटों का समय लगेगा। तब तक का समय जोगी की सेहत की दृष्टि से महत्‍वपूर्ण है।


गौरतलब है कि अजीत जोगी की तबियत शनिवार दोपहर अचानक बिगड़ गई थी। उन्‍हें सीने में दर्द तथा बैचेनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती अजीत जोगी का इलाज जारी है। उनकी हालत पर बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टरों ने कहा है कि 48 घंटे बाद ही पता लगेगा कि दवाइयों ने उनके शरीर पर कितना असर किया है।