Congress: लगता है नीतीश कुमार ने मान ली हार, आख़िरी चुनाव वाले बयान पर कांग्रेस का तंज़

Bihar Elections: चुनावी रैली में नीतीश कुमार ने अपना अंतिम चुनाव बताकर मांगे वोट, कहा अंत भला तो सब भला

Updated: Nov 06, 2020, 01:05 AM IST

Photo Courtesy: Google
Photo Courtesy: Google

पटना। नीतीश कुमार ने इसे अपना आखिरी चुनाव बताकर कांग्रेस को तंज़ करने का एक और मौका दे दिया है। कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नीतीश कुमार का ये एलान बता रहा है कि उन्होंने तीसरे चरण के मतदान से पहले ही हार मान ली है। सुरेजावाला ने कहा कि महागठबंधन की जीत की खुशबू से जेडीयू-बीजेपी के तोते उड़ गए हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि बिहार को बदहाली की कगार पर लाने के लिए नीतीश कुमार अगर माफी मांगकर अलविदा लेते तो सही होता। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश को पहले हार नहीं दिख रही थी, लेकिन अब उन्हें हार सामने नज़र आने लगी है, इसलिए उन्होंने आखिरी चुनाव बताकर संन्यास लेने की घोषणा कर दी। मोदी और नीतीश ने 73 सालों में बिहार को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें :Nitish Kumar: चुनावी सभा में बोले नीतीश कुमार, यह मेरा आखिरी चुनाव

सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मुद्दे पर एनडीए में मतभेद है। दो हारी हुई पार्टियां एक दूसरे का वध करने में लगी हैं। लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही हैं। जहां बीजेपी एक वर्ग को कुछ अलग बात कह रही है वहीं नीतीश कुमार दूसरे वर्ग को कुछ अलग बता रहे हैं।

बिहार चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन एक चुनावी रैली में नीतीश कुमार ने लोगों ने ये कहते हुए वोट मांगा कि अब यह मेरा अंतिम चुनाव है, आप जेडीयू को वोट दीजिए, अंत भला तो सब भला।