सीएम को विधायकों की दो टूक, आपके राज में हम परेशान

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Nov 24, 2021, 09:29 PM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में  

योजनाओं से नहीं बनती सरकार

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं। बैठक में विधायक संजय पाठक ने कहा सरकारी योजनाओं से वोट नहीं मिलते। केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने कहा कि आदिवासी कैम्पेन से कुछ नहीं होता है। विधायकों से इस बात से नाराजी जताई कि अपनी सरकार में उनकी सुनवाई नहीं होती है।


आदिवासियों को गुमराह कर रही है बीजेपी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप हैं लगाया है कि बीजेपी आदिवासियों को पैसे बांटकर वोट बैंक में सेंध लगाने के काम में जुटी हुई है। हमें भाजपा के इस आदिवासी विरोधी रणनीति का डटकर मुकाबला करना होगा। 

सीएम शिवराज सिंह के फैसले का विरोध

भोपाल-इंदौर में इसी महीने पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले के विरोध में सुर भी उठने लगे हैं। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ और राजस्व अधिवक्ता परिषद् ने इसे एकतरफा लागू करने पर विरोध जताया है।