बिहार : पटना में हीट वेव के चलते 35 लोगों की मौत, 110 लोग अभी भी गंभीर हालत में

बिहार में लू अपना कहर बरपा रही है। प्रचंड लू के चलने की वजह से राजधानी के लोगों का जीना बेहाल हो गया है।

Updated: Jun 18, 2023, 02:12 PM IST

पटना। बिहार की राजधानी पटना के लोग भीषण गर्मी और तेज धूप के कहर से जूझ रही है। पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत पटना के दो बड़े हॉस्पिटलों में हो गई। 110 लोग गर्मी और इससे संबंधित बीमारियों से ग्रसित होकर भर्ती भी कराए गए हैं।

मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अजय कुमार सिंहा ने बताया कि इलाज कराने वाले लोगों में से 16 की मौत इलाज शुरू होने के पहले ही हो गई थी, जबकि तीन की मौत इलाज के दौरान हुई। ये सभी बेहद गंभीर हालत में इलाज कराने पहुंचे थे। इनकी मौत तेज गर्मी के कारण लू लगने से हुई।

बताया गया कि आम दिनों में एनएमसीएच में दो से तीन लोगों की मौत होती थी। पीएमसीएच के इमरजेंसी प्रभारी डॉ. सरफराज ने बताया कि गर्मी के प्रकोप के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी अचानक बढ़ गई है। गंभीर मरीजों की मौत भी हो रही है. इलाज के बाद ठीक होने वाले मरीजों को वार्डों मे शिफ्ट किया जा रहा है।