पीएम मोदी ने रखी 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव, MP के 34 और CG के 7 स्‍टेशन बनेंगे आधुनिक

पीएम मोदी रविवार को देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

Updated: Aug 06, 2023, 02:50 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इन 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि रेल यात्रा को न सिर्फ सुलभ, बल्कि आनंददायक बनाना भी हमारा लक्ष्य है, जिसे हम पूरा करके रहेंगे।

508 रेलवे स्‍टेशन की सूची में मध्‍य प्रदेश के 34 रेलवे स्‍टेशनों को भी शामिल किया गया है। 982 करोड़ रुपये की लागत ने इन रेलवे स्‍टेशन आधुनिक बनाया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्‍टेशन को शामिल किया गया है। जिन्हें 1459.6 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इन स्टेशनों को शहर के सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। स्‍टेशन में रूफ प्लाज़ा, शॉपिंग ज़ोन, फूड कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी सुविधाएं होगी। अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार भी बनाए जाएंगे। साथ ही मल्टी-लेवल पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया की सुविधा होगी। रेलवे स्‍टेशनों में दिव्यांगों के अनुकूल भी सुविधाएं दी जाएंगी।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, इसका कारण यह है कि जनता ने तीन दशक के बाद बहुमत की सरकार चुनी, जिसने बड़े फैसले लिए। विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है, नए संकल्प हैं। इसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है।'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'भारत के करीब 1,300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे। इनमें से आज 508 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम शुरू हो रहा है। इन 508 स्टेशनों के नवनिर्माण पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका लाभ देश के लगभग सभी राज्यों को मिलेगा।'

भारतीय ट्रेनों के बदलते स्‍वरूप का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'भारत मे आज आधुनिक ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज देश का लक्ष्य है कि रेलवे की यात्रा हर यात्री के लिए, हर नागरिक के लिए सुलभ हो और सुखद भी हो। अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक आपको बेहतर अनुभव देने का प्रयास है।'