MP: भोपाल से दुर्ग जा रही अमरकंटक एक्सप्रेस में लगी आग, रानी कमलापति स्टेशन से मंडीदीप के बीच हुआ हादसा
बुधवार शाम भोपाल से दुर्ग आ रही गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के AC कोच के चक्के में आग लग गई।
भोपाल। कल यानी बुधवार को भोपाल से दुर्ग के लिए निकली अमरकंटक एक्सप्रेस के पहियों में अचानक आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। वहीं धुआं उठता देख हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोको पायलट द्वारा ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। इस घटना से घबनाए कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन के पहिए में आग लगी थी। बुधवार शाम भोपाल से दुर्ग आ रही गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के AC कोच के चक्के में आग लग गई। वहीं बोगी क्रमांक B-3 और उससे से हुए B-4 के व्हील बेस से धुआं निकलता देख तमाम यात्री घबरा गए।
बताया जा रहा हैं कि भोपाल जंक्शन से ट्रेन रवाना होने के 5 मिनट में रानी कमलापति स्टेशन से गुजर रही थी। रानी कमलापति स्टेशन से मंडीदीप के बीच हादसा हुआ है। घटना के वक्त ट्रेन रफ्तार में थी। आग की सूचना मिलते ही अमरकंटक एक्सप्रेस को जांच के लिए अकस्मात रोक दिया गया। रेलवे अधिकारियों द्वारा जांच और पड़ताल करने के बाद फायर फाइटर्स को बुलाया गया।
बता दें अफसरों ने आगजनी की घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। एक्सप्रेस में उपस्थित प्रबंधक द्वारा तुरंत फायर फाइटर लेकर डिब्बे के पास पहुंचे, जिसके बाद आग को नियंत्रित किया जा सका और इटारसी के लिए रवाना कर दिया गया।