पंजाब में आज से पटरी पर फिर दौड़ेंगी ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट

शनिवार को केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रेन सेवाओं का संचालन फिर से शुरू करने पर सहमति दी थी

Updated: Nov 23, 2020, 04:09 PM IST

Photo Courtesy: News Live
Photo Courtesy: News Live

नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन को 15 दिन के लिए खत्म करने के एलान के बाद आज से एक बार फिर रेल सेवा शुरू होने जा रही है। रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सोमवार से मालगाड़ी और मंगलवार से यात्री गाड़ियों का संचालन शुरू किया जाएगा।

इससे पहले शनिवार को केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रेन सेवाओं का संचालन फिर से शुरू करने पर सहमति दी थी। जिसके बाद रविवार को रेलवे की कई टीमों ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। अम्बाला क्षेत्र के डीआरएम जी एम सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के दौरान कुछ हल्के इंजन भी ट्रैक पर चलाए गए जिससे स्थिति का अंदाजा ठीक से लगाया जा सके।

फिरोजपुर के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि रेलवे ट्रैक का निरीक्षण इसलिए किया जा रहा है जिससे यह कन्फर्म किया जा सके कि कोई प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक या स्टेशन के आसपास तो नहीं है। सुरक्षा से जुड़े सभी मापदंड पूरे करने के बाद रेलवे की सुविधा बहाल कर दी जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले दिन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मालगाड़ी चलेगी।

आपको बता दें किसानों ने 23 नवंबर से 15 दिन के लिए रेलवे ट्रैक से हटने का एलान किया है। पंजाब सरकार से इस बारे में संदेश मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की जांच करने के बाद आज से मालगाड़ी का संचालन किया जा रहा है।

पंजाब से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट यहां देखिए

23 नवंबर: डा. अंबेडकर नगर (डीएडीएन)-कटड़ा (02919) गोरखपुर-जम्मू तवी (02587)

24 नवंबर: हावड़ा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (02331) जम्मू तवी-बेगमपुरा एक्सप्रेस (05098) अमृतसर-सचखंड एक्सप्रेस (04624) जबलपुर-कटड़ा (01449) जय नगर (जेवाईजी)-अमृतसर एक्सप्रेस (04651)

25 नवंबर: पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (03255) अमृतसर-जय नगर (जेवाईजी) एक्सप्रेस (04652) कटड़ा- डा. अंबेडकर नगर (डीएडीएन) (02920) कटड़ा-जबलपुर (01450) कटड़ा -नई दिल्ली (02461)

26 नवंबर: चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (03256) बेगमपुरा एक्सप्रेस - जम्मू तवी (05097) जम्मू तवी- हावड़ा एक्सप्रेस (02332) सचखंड-अमृतसर (04623)

27 नवंबर: फिरोजपुर- पटना जंक्शन (पीएनबीई) (04656)

28 नवंबर: पटना जंक्शन (पीएनबीई)-फिरोजपुर (04655) बांद्रा (बीडीटीएस)-जम्मू तवी (09027)

जम्मू तवी-गोरखपुर (02588) कोटा-कटड़ा (09803)

29 नवंबर: कटड़ा-कोटा (09804) सचखंड-अमृतसर (05531) एसवीडी कटड़ा-वाराणसी (बीएसबी) (04612)

30 नवंबर: अमृतसर-सचखंड (05532) जम्मू तवी-बांद्रा (बीडीटीएस) (09028) 

01 दिसंबर : वाराणसी (बीएसबी)-एसवीडी कटड़ा (04611)