CM Ashok Gehlot: हम खुद लाएंगे विश्वास प्रस्ताव

Rajasthan Crisis: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- इन 19 विधायकों के बिना भी हम बहुमत साबित कर देते, पर खुशी नहीं मिलती

Updated: Aug 14, 2020, 09:47 PM IST

photo courtesy : Punjab kesari
photo courtesy : Punjab kesari

जयपुर। राजस्थान विधान सभा का सत्र 14 अगस्त से आहूत किया गया है। बीजेपी ने सत्र के पहले ही  दिन अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। मगर सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि हम खुद विश्वास प्रस्ताव लाएँगे और अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे। 

मुख्यमंत्री आवास में हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को सलाह दी है कि पिछले दिनों जो बातें हुई, उन्हें सब भूल जाएं और आगे बढ़ें। हमें एकजुटता के साथ रहना है और विधानसभा सत्र में एकता दिखानी है। हर एमएलए की जो भी शिकायत है उसे दूर किया जाएगा,। गहलोत ने कहा कि अपनी कोई भी शिकायत ले कर विधायक उनसे कभी भी मिल सकते हैं। 

पूरे घटनाक्रम में अपनी सरकार के टिके रहने के प्रति आश्वस्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम इन 19 विधायकों के बिना बहुमत साबित कर देते, लेकिन वो खुशी नहीं होती जो सभी के साथ होने पर है। यह कहते हुए उन्होंने जोड़ा कि अपने तो अपने होते हैं। 

पार्टी के वरिष्ठ नेता केके वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस का परिवार एक है और कल सत्र में कांग्रेस अपनी एकता दिखाएंगे। कांग्रेस ने सचिन पायलट खेमे के भंवरलाल शर्मा और विश्ववेंद्र सिंह का निलंबन वापस ले लिया है। हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल होने के आरोपों की वजह से दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी।

इससे पहले जयपुर में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में तय किया गया है कि बीजेपी 14 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पिछले एक महीने से बाड़े में बंद अशोक गहलोत सरकार जनता की अनदेखी कर रही है और यह सरकार विरोधाभास की सरकार है। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर विधायकों के हस्ताक्षर कराए।

हालांकि, इससे पहले बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव ना लाने की बात कही थी। पार्टी ने कहा था कि कांग्रेस अगर बहुमत परीक्षण करना चाहे तो करे, हम अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएंगे। बीजेपी पर तब अशोक गहलोत लगातार उनकी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे थे।