राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा कोरोना पॉज़िटिव

Rajasthan Corona Update: प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डाक्टर रघु शर्मा कोरोना इलाज के लिए RUHS में हुए भर्ती, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की

Updated: Nov 23, 2020, 06:37 PM IST

Photo Courtesy: New Indian Express
Photo Courtesy: New Indian Express

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा कोविड 19 के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। चिकित्सा मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। उन्हें कोरोना के इलाज़ के लिए जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (RUHS) के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अजीत सिंह की ओर मिली जानकारी के अनुसार मंत्री की सेहत ठीक है। उन्हें हल्के बुखार का लक्षण था, जिसकी वजह से उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा मंत्री के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

आपको बता दें कि हेल्थ मिनिस्टर पिछले कई दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में जिला परिषद चुनाव में व्यस्त थे। इस चुनाव के लिए उन्होंने प्रचार किया और कई जनसभाओं में भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगों से मुलाकात की थी। हेल्थ मिनिस्टर के संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने और सतर्क रहने की अपील की गई है।

राजस्थान में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 3260 नए मरीज सामने आए हैं। बीते चौबीस घंटे में 17 लोगों की मौत कोरोना के संक्रमण की वजह से हुई है। जयपुर में भी पहली बार 603 नए संक्रमित मिले। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगभग 9 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल कोविड 19 संक्रमित मरीजों की संख्या 2,43,936 से ज्यादा हो गई है।

राजस्था ने भीलवाड़ा के विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन कोरोना की वजह से हो गया था। वहीं प्रदेश के कई दिग्गज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें सचिन पायलट, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी शामिल हैं।