शिवसेना ने दिया ममता को जवाब, संजय राउत बोले- कांग्रेस के अलावा कोई और फ्रंट नहीं बन सकता

शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है की कांग्रेस के अलावा कोई यदि फ्रंट बनाता है तो उससे फासीवादी शक्तियों को फायदा मिलेगा, हमें कांग्रेस के साथ मिलकर काम करना होगा

Updated: Dec 04, 2021, 09:18 AM IST

नई दिल्ली। यूपीए को लेकर बंगाल सीएम ममता बनर्जी के बयान से देशभर में राजनीति गर्म है। इसी बीच शिवसेना ने ममता बनर्जी को करारा जवाब दिया है। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि कांग्रेस के बगैर कोई फ्रंट नहीं बन सकता। यदि कांग्रेस को दूर रखकर कोई फ्रंट बनता है तो इससे बीजेपी को फायदा होगा।

यूपीए को लेकर पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा, 'कांग्रेस के साथ हम सब मिलकर यदि काम करें तो अच्छा फ्रंट बनेगा और इसका एक आदर्श उद्धारण महाराष्ट्र है। कांग्रेस को दूर रखकर कोई फ्रंट नहीं बन सकता है और मेरे हिसाब से ये सही नहीं है। कांग्रेस हमारे साथ है। 2024 के लिए अगर कोई भी फ्रंट बनता है तो उससे क्या फायदा होगा इसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए। थर्ड और फोर्थ फ्रंट से बजीपी को ही फायदा होगा। महाराष्ट्र में भी मतभेद है लेकिन हम सरकार चला रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर सिंधिया हुए श्रेया अरोरा, हैकरों ने बदला नाम, कांग्रेस बोली- लोकप्रियता बढ़ाने के लिए श्रीमंत श्रेया हो गए

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात के बाद कहा था कि यूपीए का अब कोई अस्तित्व नहीं बचा है। ममता बनर्जी से जब पूछा गया कि क्या शरद पवार अब यूपीए को लीड करने वाले हैं? इसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा था कि यूपीए क्या है? अब कोई यूपीए नहीं है? 

ममता के इस बयान पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस के बिना यूपीए वैसे ही है, जैसे आत्मा के बिना कोई शरीर होता है। सिब्बल ने यह भी कहा था कि यह वक़्त विपक्षी एकता दिखाने का है। वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि बंगाल का मतलब भारत नहीं है। क्या ममता को यह नहीं पता है कि यूपीए क्या है? उन्हें ऐसा भ्रम है कि पूरा देश उनका नाम जप रहा है।