Sharad Pawar: चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, शरद पवार की रिपोर्ट नेगेटिव

Corona in Maharashtra: आवास के खानसामा व सुरक्षाकर्मी संक्रमित, शरद पवार को कुछ दिनों तक किसी दौरे पर नहीं जाने की सलाह

Updated: Aug 18, 2020, 04:59 AM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के चार कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि जांच रिपोर्ट में शरद पवार नेगेटिव पाए गए हैं।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी है। टोपे ने मीडिया को बताया कि पवार हालांकि संक्रमित नहीं हैं लेकिन उन्हें अगले कुछ दिन तक किसी दौरे पर नहीं जाने की सलाह दी जाएगी।

मंत्री ने आगे बताया, ‘‘पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास में काम करने वाला एक खानसामा, दो सुरक्षाकर्मी समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’’ 

उन्होंने बताया कि पवार को जांच के लिए रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था और रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। टोपे ने कहा, ‘‘वह स्वस्थ हैं, भलेचंगे हैं...लेकिन उनसे अगले कुछ दिन तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने का आग्रह किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल्स के मुताबिक रसाईये तथा सुरक्षाकर्मियों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने के प्रयास चल रहे हैं।

एनसीपी प्रमुख हाल में सातारा जिले की कराड़ तहसील के दौरे से लौटे हैं जहां उन्होंने राज्य के सहकारिता मंत्री और एनसीपी नेता बालासाहेब पाटिल से मुलाकात की थी। पाटिल 14 अगस्त को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।