जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला, 10 श्रद्धालुओं की मौत और 33 घायल
तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवोज्ञेय मंदिर से कटरा की ओर जा रही थी तभी रियासी के पास बस के ड्राइवर को गोली लगी और बस खाई में जा गिरी।

जम्मू-कश्मीर में तीर्थस्थल से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर संदिग्ध आतंकी हमले की खबर आई है। बताया जा रहा है कि घात लगाए आतंकियों के हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद बस खाई में लुढ़क गई। यह आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ जब उधर नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है। यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है। मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है।'
जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2024
यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है।
मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और…
बताया जा रहा है कि बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी। तभी आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी। आतंकियों की गोलीबारी से घबराए ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। खाई में गिरने के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दुर्घटनास्थल पर शव बिखरे पड़े थे। घटनास्थल के दृश्यों में स्थानीय लोग बचाव कार्यों में मदद करते दिख रहे हैं।
रियासी की SSP मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए।