छत्तीसगढ़ में आसमानी आफत, बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 10 की मौत

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। बिजली की चपेट में गर्भवती महिला और मछुआरे की भी मौत हो गई।

Updated: Sep 24, 2024, 04:16 PM IST

छत्तीसगढ़ राज्य में आसमानी कहर बरस रहा है। बीते 24 घंटे में बिलासपुर के दो अलग - अलग क्षेत्रों में आसमानी बिजली गिरने से एक गर्भवती महिला और मछुआरे की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को राजनांदगांव के 6 स्कूली बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी। 

आकाशीय बिजली गिरने से छाया मातम 

बिलासपुर के सीपत क्षेत्र अंतर्गत हिंडाडीह में 26 वर्षीय फूलकुमारी पावले की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। फूलकुमारी घर के बाहर बरामदे में बैठकर सब्जी काट रही थी। इस दौरान तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली उन पर गिर गई। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूसरी घटना फरहदा खार के खारंग नदी के पास घटी जहां नदी में मछली पकड़ने गए एक बुजुर्ग मछुआरे की बिजली गिरने से मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है। 25 और 26 सितंबर को कई जगहों पर गरज -चमक के साथ बारिश हो सकती है।