तेजस्वी सूर्या के बचाव में उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- गलती से खुल गया था विमान का इमरजेंसी गेट

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने पिछले महीने इंडिगो के विमान पर सवार होने के बाद उसका आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था, इससे उड़ान दो घंटे लेट हो गई थी।

Updated: Jan 18, 2023, 01:31 PM IST

नई दिल्ली। इंडिगो एयलाइन्स की इमरजेंसी गेट खोलने के मामले में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुलकर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के बचाव में उतर आए हैं। सिंधिया ने कहा कि विमान का इमरजेंसी गेट गलती से खुल गया था। केंद्रीय मंत्री ने कार्रवाई की बात को टालते हुए कहा कि इसके लिए उन्होंने पहले ही माफी मांग ली है।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को मीडिया से कहा, 'घटना से परिचित नहीं होना महत्वपूर्ण है। आप तथ्यों को देखें। दरवाजा गलती से खुल गया था, सभी जरूरी जांच की गई और उसके बाद ही प्लेन को उड़ान भरने की अनुमति दी गई। उन्होंने इस गलती के लिए माफी भी मांगी है।'

यह भी पढ़ें: राज्यों की रैंकिंग में MP फिसड्डी, आर्थिक सूचकांक में नीचे से दूसरा स्थान, सामाजिक विकास में भी बुरी तरह पिछड़ा

दरअसल, पिछले महीने चेन्नई हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान पर सवार होने के बाद बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने उसका आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था। घटना चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो 6E फ्लाइट 7339 में 10 दिसंबर की है। एयरलाइन कंपनी ने इस घटना को दबा दिया था। एक महीने के बाद फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया तो इस कांड का खुलासा हुआ। यात्री ने मीडिया के सामने आकर बताया कि ये करतूत किसी और की नहीं बल्कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की है।

मामला तूल पकड़ने के बाद डीजीसीए ने बाद में इस घटना को लेकर बयान तो जारी किया लेकिन सूर्या के नाम का उसमें जिक्र नहीं था। इस घटना को लेकर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा, "बीजेपी का VIP बिगड़ैल लड़का! विमानन कंपनी शिकायत करने की हिम्मत कैसे कर सकती है? क्या यह बीजेपी के सत्ताशीन अभिजात की वर्ग की परिपाटी है? क्या इससे यात्रियों की सुरक्षा से समझौता हुआ? बीजेपी की ओर से अधिकृत वीआईपी से प्रश्न नहीं पूछ सकते।' 

वहीं कर्नाटक कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा, "तेजस्वी सूर्या इसके उदाहरण हैं कि अगर नादान बच्चे को छूट दे दी जाए तो क्या होगा? बच्चे के विमान का आपात दरवाजा खोलने के प्रयास की शरारत सामने आई है। यात्रियों की जिंदगी के साथ यह मजाक क्यों?"