Arjun Meghwal: पापड़ से कोरोना ठीक करने वाले मंत्री पॉजिटिव

Bhabhi Ji Papad: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल दिल्ली के एम्स में भर्ती।

Updated: Aug 10, 2020, 04:01 AM IST

Pic: DNA
Pic: DNA

नईदिल्ली। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आठ अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है। मेघवाल की हाल में ही एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक निजी पापड़ कंपनी (भाभी जी पापड़) की लॉन्चिंग के दौरान कहा था कि यह कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। केंद्र की मोदी सरकार में भारी उद्योग और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मेघवाल ने खुद अपने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। 

मेघवाल ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट कराया व पहली जांच निगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूं। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।' 

बता दें कि बीते दिनों मेघवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में उन्होंने भाभी जी पापड़ को लॉन्च करते हुए कहा था कि, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भाभी जी पापड़ नाम से एक पापड़ निर्माता ने एक ऐसा ब्रांड निकाला है, जिससे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंडीबॉडी डेवलप होंगे। कोरोना वायरस की लड़ाई में यह पापड़ मददगार साबित होगा।'

 
आपने पापड़ क्यों नहीं खाया ?
मेघवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोग लगातार उन्हें पापड़ वाले बयान को लेकर ट्रॉल कर रहे हैं। उनके ट्वीट के रिप्लाई में रवि कुमार मीणा नाम के एक ट्वीटर यूजर ने पूछा है कि आपने भाभी जी पापड़ क्यों नहीं खाया? वहीं एक अन्य यूजर पंकज चौधरी ने लिखा, 'भाभी जी पापड़ में एंटीबॉडी के खोजकर्ता केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना की चपेट में आने के बाद एम्स में भर्ती हो गए हैं। लगता है कोरोना को मसखरी पसंद नहीं है।'