संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव
लोकसभा में कांग्रेस के व्हिप माणिकम टैगोर ने अडानी घुस कांड मामले पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव दिया है।

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस संसद में अडानी घुस कांड मामले पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ गई है। इसे लेकर सत्र शुरू होने के पहले ही दिन हंगामे के आसार हैं। कांग्रेस ने अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव भी दिया है।
सत्र शुरू होने से पहले सोमवार सुबह लोकसभा में कांग्रेस के व्हिप माणिकम टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि अडानी समूह द्वारा सोलर पावर डील के लिए 265 मिलियन डॉलर घुस दिया गया। ये इन्वेस्टर्स के साथ फ्रॉड है। इस मामले पर मोदी सरकार की चुप्पी भारत की संप्रभुता और वैश्विक साख को कमजोर करता है।
बता दें कि सोमवार से शुरू होकर यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 19 बैठकें होंगी। सरकार ने संसद से मंजूरी के लिए वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों की लिस्ट तैयार की है। लोकसभा बुलेटिन के मुताबिक लोकसभा में 8 और राज्यसभा में 2 विधेयक लंबित हैं।
इससे पहले रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसमें 30 पार्टियों के कुल 42 नेता मौजूद थे। कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं ने लोकसभा में पहले दिन अडाणी मामले पर बहस की मांग की।
यह भी पढे़ं: राहुल ने एयर पॉल्यूशन को बताया नेशनल इमरजेंसी, बोले- यह बच्चों का भविष्य छीन रहा और बुजुर्गों का दम घोंट रहा
अमेरिका की न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडाणी पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को लगभग 2,200 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने इस मामले पर JPC की मांग रखी है साथ ही कहा है कि अडानी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले केरल के वायनाड और महाराष्ट्र के नांदेड़ सीट से उपचुनाव जीतकर आए 2 नए सांसदों को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शपथ दिलाएंगे। वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव जीतकर आई हैं। आज पहली बार वो संसद में आएंगी।