फेसबुक की डील से चमके रिलायंस के शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एशियन पेंट्स, इंडसइंडबैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति, हीरो मोटो कार्प और एचयूएल में भी तेजी रही.

Publish: Apr 23, 2020, 06:07 AM IST

रिलायंस जियो में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये फेसबुक के 5.7 अरब डॉलर (43,574) के निवेश की घोषणा से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 10 प्रतिशत का उछाल आया. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारण सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक की तेजी आई. 

बाजार में कंपनी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई. यह 45,527 करोड़ रुपये बढ़कर 8,29,084 करोड़ हो गई. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 742.84 अंक यानी 2.42 प्रतिशत बढ़कर 31,379.55 अंक पर बंद हुआ इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.85 अंक यानी 2.29 प्रतिशत मजबूत होकर 9,187.30 अंक पर बंद हुआ.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई जियो के प्लेटफार्म में निवेश के साथ फेसबुक उसमें सबसे बड़ी अल्पांश हिस्सेदार बन गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एशियन पेंट्स, इंडसइंडबैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति, हीरो मोटो कार्प और एचयूएल में भी तेजी रही. इन कंपनियों के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की मजबूती आई. वहीं दूसरी तरफ ओनजीसी, एल एंड टी और पावरग्रिड नुकसान में रहे. एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सोल लाभ के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो शेयर बाजार में गिरावट रही.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई.

इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 2.16 प्रतिशत टूटकर 18.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 76.68 (अस्थायी) पर बंद हुआ।