Plane Crash in India: 10 सबसे बड़े विमान हादसे

Kerala Plane Crash: 2010 में हुआ मैंगलोर एयरपोर्ट पर हुआ था कोझिकोड विमान दुर्घटना जैसा ही हादसा 8 यात्री बच गए थे जीवित

Updated: Aug 09, 2020, 03:56 AM IST

courtsey : Indian express
courtsey : Indian express

नई दिल्ली।भारत के केरल में शुक्रवार (07 अगस्त 2020) को हुए विमान हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। शाम को लैंडिंग के दौरान अचानक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयर इंडिया का यह विमान के दो टुकड़े हो गए। खबर लिखे जाने तक इस हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 20 अन्य लोगों के मौत होने की सूचना है। यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत दुबई में फंसे भारतीयों को लेकर आ रहा था। इस दर्दनाक विमान हादसे से पहले भी भारत विमान हादसों का गवाह रहा है।

 हम आपको भारत के इतिहास में दर्ज 10 बड़े विमान हादसों के बारे में बता रहे हैं।

1 जनवरी 1978 : वर्ष 1978 में नए साल के पहले दिन ही यह भयानक विमान हादसा हुआ था जिसमें प्लेन में सवार सभी 213 लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद समुद्र में जा गिरा था। समुद्र में गिरने से पहले एयर इंडिया के इस बोइंग 747 में भयंकर धमाका हुई थी।

14 फरवरी 1990 : इंडियन एयरलाइन्स का यह विमान वैलेंटाइन डे के दिन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। एयरबस 320 विमान के इस दुर्घटना में कुल 92 लोगों ने अपनी जानें गंवाई थी। यह विमान बंगलोर हवाई अड्डे पर उतरने के समय रनवे से 400 मीटर पहले हादसे का शिकार हुआ था। 

16 अगस्त 1991 : यह हादसा भी इंडियन एयरलाइन्स के विमान के साथ हुआ था। हादसे में बोइंग 737-200 इम्फाल हवाई अड्डे से 30 किलोमीटर की दूरी पर क्रैश कर गया था। इस भयानक हादसे में कुल 69 लोगों ने अपनी जानें गंवाई थी। इस हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।

26 अप्रैल 1993 : यह हादसा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुई थी। इस दौरान इंडियन एयरलाइन्स का बोइंग 737-200 विमान हवाई अड्डे के सामने बिजली के तार से टकरा गया था। उड़ान भरने के विफल कोशिश के बाद हुए इस हादसे में 5 क्रू सदस्यों के अलावा 52 यात्रियों की मौत हुई थी।

12 नवंबर 1996 : भारतीय विमान हादसों के इतिहास में यह सबसे भयानक प्लेन क्रैश था। इस दौरान दो विमान आपस में टकरा गए थे जिसमें कुल 349 लोगों की मौत हुई थी। नई दिल्ली हवाईअड्डे के नजदीक तकरीबन 4000 मीटर की ऊंचाई पर सऊदी एयरलाइन्स के बोइंग 747 और कजाखस्तान के इल्युशिम आईएल 76 की टक्कर हो गई थी जिसमें बोइंग पर सवार कुल 312 व इल्युशिम पर सवार 37 लोगों की मौत हुई थी।

17 जुलाई 2000 : बिहार की राजधानी पटना में हुए इस विमान हादसे में 55 लोग मारे गए थे। बोइंग 737-200 लैंडिंग के दौरान हवाई अड्डे से दो किलोमीटर दूर एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 

06 अक्टूबर 2017 : अरुणाचल प्रदेश के त्वांग के करीब वायुसेना का हेलिकॉप्टर M17 V5 क्रैश हो गया था। रूटिंग ट्रेनिंग के दौरान हुए इस हादसे में एयरफोर्स के 7 जवानों की मौत हुई थी।

22 मई 2010 : साल 2010 में हुआ यह हादसा कमोबेश केरल के कोझिकोड विमान हादसे के जैसा ही था। इस दर्दनाक हादसे में 158 लोगों की मौत हुई थी। मैंगलोर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक़्त एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान चट्टान से टकराकर खाई में गिर गया था। विमान में सवार कुल 166 लोगों में से 8 लोग चमत्कारिक रूप से जीवित बच गए थे। 

15 फरवरी 2018 : इस दिन भारतीय वायुसेना के माइक्रोलाइट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गई थी। असम में हुए इस हादसे में वायुसेना के दो जवानों की मौत हुई थी।

13 जनवरी 2018 : इस दिन पवनहंस हेलीकॉप्टर मुंबई के समुद्र तट पर क्रैश हो गया था। इस दुर्घटना में ONGC के अधिकारियों समेत कुल 7 लोगों ने अपनी जानें गंवाई थी। कई दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद एजेंसियों को दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव मिले थे।