कमाल का कटहल

गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने की तैयारी

Publish: May 16, 2020, 08:42 AM IST

Photo courtesy : ani
Photo courtesy : ani

केरल के कोल्लम इलाके का एडामुक्कल गांव इन दिनों चर्चा में है, दरअसल इस गांव के जॉनकुट्टी नाम के किसान के घर 51.4 किलोग्राम से अधिक वजन की कटहल मिली है, जिसकी लंबाई 97 सेंटी मीटर है। उन्होंने रिकॉर्ड दर्ज करवाने के लिए अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से संपर्क किया है। कटहल को सब्जी और फल दोनों में गिना जाता है। आपको बता दें कि इससे पहले जिस कटहल के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है उसका वजन 42.7 किलोग्राम था। ऐसे में इस कटहल को दुनिया का सबसे बड़ा कटहल माना जा रहा है।