रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना भी हुआ महंगा, खानपान के 60 वस्तुओं की हुई मूल्यवृद्धि
उत्तर मध्य रेलवे के तहत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर अब यात्रियों को खानपान का खर्च बढ़ने वाला है, क्योंकि रेलवे ने 60 खाद्य आइटमों के दामों में वृद्धि कर दी है। वहीं ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के दौरान लगाए गए एस्केलेटर का सेंसर ठीक से काम नहीं कर रहा जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा।

उत्तर मध्य रेलवे के तहत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर अब यात्रियों को खानपान का खर्च बढ़ने वाला है, क्योंकि रेलवे ने 60 खाद्य आइटमों के दामों में वृद्धि कर दी है। इस नई रेट लिस्ट के अनुसार, जो आइटम स्टेशन पर बिकते हैं, उनकी कीमतों में बदलाव किया गया है। अब यात्रियों को दो समोसे के लिए 16 रुपये की जगह 20 रुपये चुकाने होंगे और कचौड़ी की कीमत भी 12 रुपये से बढ़कर 15 रुपये हो गई है।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी एक और समस्या सामने आ रही है। यहां स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के दौरान लगाए गए एस्केलेटर का सेंसर ठीक से काम नहीं कर रहा है। जब स्टेशन पर कोई यात्री नहीं होता है, तो एस्केलेटर स्वत: बंद हो जाता है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। शुरुआत में यह एस्केलेटर कुछ दिन ठीक से काम करता था, लेकिन इसके बाद इसका सेंसर खराब हो गया।
यह भी पढ़ें: जबलपुर में बगैर अनुमति चल रहा अस्पताल सील, BAMS डॉक्टर कर रहा था एलोपैथिक इलाज
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जब तक मरम्मत कंपनी द्वारा एस्केलेटर की मरम्मत नहीं की जाती, तब तक यह समस्या बनी रहेगी। साथ ही, स्टेशन पर यात्रियों को भारी सामान लेकर सीढ़ियों से चढ़ना और उतरना पड़ रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने 12 घंटे की शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की योजना बनाई है, ताकि एस्केलेटर की मरम्मत जल्द से जल्द हो सके और यात्रियों को सुविधा मिल सके।
हालांकि, रेलवे प्रशासन ने यह भी दावा किया है कि एस्केलेटर में कोई भी खराबी आने पर उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जाती है। लेकिन इस समय यात्रियों को सीढ़ियों का ही सहारा लेना पड़ रहा है, जो कि परेशानी का कारण बन रहा है।