Vidya Balan : गणितज्ञ के किरदार में तेज़ और ओज डालती विद्या

Shakuntala Devi Trailer : ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंड हुआ

Publish: Jul 16, 2020, 07:35 AM IST

विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। अपनी फिल्मों में एक्पेरिमेंट करने वाली विद्या मिशन मंगल के बाद इस फिल्म में नजर आ रही हैं। लंबे समय बाद विद्या बालन स्क्रीन पर फिर कुछ अलग और लीक से हटकर दिखाने जा रही हैं। फिल्म शकुंतला देवी एक महान गणितज्ञ की कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि उन्हें जीवन में सफलता पाने के लिए क्या-क्या संघर्ष करना पड़ा था।

'शकुंतला देवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 31 जुलाई को रिलीज होगी। विद्या बालन की यह फिल्म गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर बनी बायोपिक है। शकुंतला देवी के बारे में कहा जाता है कि वह कैलकुलेटर से भी तेज थीं और उनका दिमाग ह्यूमन-कंप्यूटर जैसा चलता था।

फैंस को विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में शकुंतला देवी अपने टैलेंट और मैथ्स से सबके होश उड़ाती नजर आती हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जितना गहरा रिश्ता शकुंतला का उनके मैथ्स के साथ है, उतना ही कमजोर परिवार के साथ। 

शकुंतला देवी ने अपने तेज दिमाग के बलबूते हिंदुस्तान से लंदन तक का सफर तय किया था। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। शकुंतला देवी को मानव कंप्यूटर का खिताब मिला है।

फिल्म शकुंतला देवी को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा ने इसे प्रोडयूस किया है।  सान्या और विद्या के अलावा अमित साध और जिशु सेनगुप्ता भी अहम रोल में दिखेंगे।  

आपको बता दें कि फिल्म 'मिशन मंगल' में विद्या बालन ने साइंटिस्ट का रोल प्ले किया था और अब उनकी ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। विद्या बालन ने फिल्मी पर्दे पर कई शानदार रोल प्ले किया है। हाल ही में विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' भी रिलीज हुई है, इस फिल्म को विद्या ने प्रोड्यूस भी किया है।