भोपाल के दवा बाजार में FDA की छापेमारी, प्रतिबंधित कफ सिरप की 80 शीशियां जब्त
राज्य सरकार ने जिन दो कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और एएनएफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाया है। FDA की टीम ने दवा दुकानों पर पहुंचकर इन कफ सिरप की बोतलें खोजकर जब्त की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत के बाद अब प्रशासन की नींद खुली है। राज्य सरकार ने कोल्ड्रिफ के बाद दो और कफ सिरप को प्रतिबंधित किया है। हालांकि, बैन के बाद भी ये सिरप बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे थे। भोपाल के दवा बाजार में मंगलवार को फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने छापेमारी कर इन दवाओं को जब्त भी किया है।
सरकार ने जिन दो कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और एएनएफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाया है। FDA की टीम ने दवा दुकानों पर पहुंचकर इन कफ सिरप की बोतलें खोजकर जब्त कीं। FDA की टीम ने सैंपल के लिए 10 बोतल को सील किया और बाकी 80 बोतल को भी जब्त कर लिया। कफ सिरप री लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर में खतरनाक केमिक डायएथिलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा पाई गई थी। मप्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 दवाओं के सैंपल्स की जांच में अब तक तीन कफ सिरप अमानक पाए गए हैं। इनमें से कोल्ड्रिफ कफ सिरप तमिलनाडु और री लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर गुजरात में बनाए जाते हैं। भोपाल में एक नहीं पांच दुकानों से रीलाइफ और रेस्पीफ्रेश सिरप की बिलिंग हुई थी।
मंगलवार को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने इन पांचो दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन दुकानों से सैंपल इकट्ठा किए गए हैं। वहीं, दो दुकानों ने टीम को जानकारी दी कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि इन दोनों सिरप के सैंपल फेल हो गए हैं। उन्होंने, सिरप का पूरा बैच कंपनी को वापस भेज दिया है।