मध्य प्रदेश के दर्शनीय स्थल, जहां पर्यटकों की रहती है धूम
जंगल सफारी से लेकर धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक- पुरातात्विक महत्व के अनेक स्थल जहां सैलानियों का हर वक़्त रहता है जमावड़ा
5. अपने वक्त से आगे की वास्तुशिल्प को संजोए मांडू का ऐतिहासिक किला
धार के पास मौजूद प्राचीन शहर मांडू दसवीं- ग्यारवी सदी के आसपास बेहद विकसित शहर माना जाता था। परमार राजाओं के शासनकाल में इस शहर को खूब प्रसिद्धि प्राप्त हुई । तेरहवीं सदी में इसे मालवा के सुल्तानों ने इस शहर को खुशियों का शहर घोषित किया। यहां जहाज महल और हिंडोला महल को तत्कालीन वास्तुकला के समृद्ध ज्ञान के रूप में देखा जाता है। यहां रानी रूपमती का किला भी सैलानियों के लिे खास आकर्षम का केंद्र है।