सहारा से उठी धूल व रेत के कारण नारंगी हुआ यूरोप का आसमान... देखें तसवीरें

अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान से उठी धूल और रेत का गुबार यूरोप तक पहुंचने के बाद ऐल्प्स (पर्वत श्रृंखला) स्थित स्की रिज़ॉर्ट्स तक नज़र आया और बर्फ नारंगी रंग की हो गई। ऐसी घटना होना सामान्य है लेकिन कई मौसम-विज्ञानियों ने कहा कि हवा की रफ्तार तुलनात्मक रूप से तेज़ थी और अपने साथ धूल के ज़्यादा कण ले आई।

Publish: Feb 07, 2021, 04:41 AM IST

Previous
यूरोप अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसकी तस्वीरें भी ली हैं
यूरोप अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसकी तस्वीरें भी ली हैं
4 / 4

4. यूरोप अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसकी तस्वीरें भी ली हैं