Congress : बीजेपी के साथ चीन के रिश्तें बताएं JP Nadda

कांग्रेस का सवाल : जिस तरह राजीव गांधी फाउंडेशन ने अपने पैसों का हिसाब सार्वजनिक किया है, क्या वैसे ही बीजेपी और आरएसएस भी करेगी?

Publish: Jun 29, 2020, 02:08 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ रिश्तों पर सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी अध्‍यक्ष नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन के डोनेशन पर भी सवाल उठाया। इसका सिलसिलेवार जवाब देते हुए कांग्रेस ने बीजेपी के साथ चीनी रिश्तों पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने बीजेपी से दस सवाल पूछते हुए कहा है कि जिस तरह राजीव गांधी फाउंडेशन ने अपने पैसों का हिसाब सार्वजनिक किया है, क्या वैसे ही बीजेपी और आरएसएस भी करेगी?

कांग्रेस ने नड्डा और बीजेपी पर देश को भ्रमित करने और जनता का ज़रूरी मुद्दों पर से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने नड्डा द्वारा पूछे गए सवालों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि 2005 में प्रधानमंत्री राहत कोष द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को दी गई दस लाख की धनराशि, अंडमान निकोबार में आई सुनामी के राहत कार्यों में मदद के लिए खर्च की गई। ज्ञात हो कि नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पीएम केयर्स फंड को राहत के लिए खर्च किया गया तो वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री राहत कोष का उपयोग अपने निजी खर्चों के लिए किया।

कांग्रेस ने मेहुल चौकसे से ली गई डोनेशन पर कहा है कि 2013 में नविराज एस्टेट्स द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को दस लाख रुपए की राशि दी गई थी। फाउंडेशन को चीनी दूतावास से मिले डेढ़ करोड़ के चंदे की बात स्वीकारते हुए कहा गया है कि इसकी जानकारी सरकारी एजेंसी को पहले ही विधिवत तरीके से दी जा चुकी है।

कांग्रेस के बीजेपी से दस सवाल

कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस के चीन के साथ सम्बन्धों पर दस सवाल पूछे हैं।  कांग्रेस ने पूछा है कि -

1.  भाजपा का कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ( सीसीपी ) से क्या सम्बन्ध है? भाजपा और सीसीपी के बीच ऐसे क्या ऐतिहासिक रिश्ते हैं जिसके बारे में 30 जनवरी 2007 को तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सीसीपी डेलिगेशन की यात्रा में उल्लेख किया था? इसके बाद 17 अक्टूबर 2008 को सीसीपी की मेंबर्स ऑफ पोलिटबोरो के साथ बैठक के दौरान किया ?

2. जनवरी 2009 में आरएसएस सीसीपी के बुलावे पर चीन क्यों गया था? आरएसएस के एक राजनीतिक दल न होने के बावजूद चीन ने आरएसएस को आमन्त्रित क्यों किया? आरएसएस और सीसीपी के बीच तिब्बत और अरुणाचल प्रदेश के मसले पर किया बातचीत हुई?

3. तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी सीसीपी के बुलावे पर जनवरी 2013 में चीन की पांच दिवसीय यात्रा पर गए थे। इसका मकसद क्या था?

4. तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा के सांसदों और विधायकों को नवम्बर 2014 में सीसीपी द्वारा आयोजित 'द पार्टी स्कूल' वाले अध्ययन में हिस्सा लेने के लिए एक सप्ताह के लिए क्यों भेजा? इसके पीछे का रहस्य क्या है?

5. नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए 4 अलग अलग अवसरों तथा भारत का प्रधानमंत्री रहते हुए 5 अलग अलग अवसरों पर चीन की यात्रा क्यों की तथा 3 बार भारत में चीनी प्रीमियर की मेजबानी क्यों की? क्या वो पिछले 6 सालों में प्रधानमंत्री के रूप में चीनी प्रीमियर के साथ 18 बैठकें करने वाले देश के एकमात्र प्रधानमंत्री नहीं हैं? क्या चीनियों के साथ ‘झूला झूलने की कूटनीति’ फेल साबित हुई?

6. जैसे राजीव गांधी फाउंडेशन ने अपने पैसों का हिसाब सार्वजनिक किया है, क्या वैसे ही बीजेपी और आरएसएस भी करेगी?

7. जैसा राजीव गांधी फाउंडेशन ने सार्वजनिक किया, क्या उसी भांति भाजपा, विवेकानंद फाउंडेशन एवं इंडिया फाउंडेशन के सभी दानदाताओं की सूची (विदेशी नागरिकों सहित) सार्वजनिक करेगी व यह भी बताएगी कि किस किस विदेशी कंपनी, इकाई, व्यक्ति, संगठन या सरकार (जिनमें चीनी मूल के संगठन भी अगर शामिल हैं) से कितना पैसा किस किस तारीख को इन दोनों फाउंडेशन को मिला?

8. क्या बीजेपी उन नामों को सार्वजनिक करेगी जिनसे बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स के माध्यम से हज़ारों करोड़ की धनराशि प्राप्त की है?

9. क्या बीजेपी "ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी" (‘OF-BJP’) के द्वारा फंडिंग के स्रोत, प्राप्त किए गए पैसे, डोनर्स के नाम (समेत अगर चीनी मूल के डोनर्स शामिल हैं) सार्वजनिक करेगी? "ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी - चीन एवं हांग कांग" से उपरोक्त संस्था को कितना पैसा मिला और कब? श्री राजकुमार नारायणदास सबनानी उर्फ राजू सबनानी का OF-BJP से क्या संबंध है?

10. क्या बीजेपी और आरएसएस को अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन, फंड्स, इकाइयों व संगठनों से फंडिग मिली है? यदि हां, तो बीजेपी और आरएसएस को पिछले 6 वर्षों में इंटरनैशनल फंडिंग एवं डोनर्स से कितना पैसा मिला?