Mp by election : मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक 17 जून को

राज्यसभा चुनाव के ठीक दो दिन पहले होने वाली इस विधायक दल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

Publish: Jun 04, 2020, 06:11 AM IST

देशभर के 18 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को मतदान होना है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने चुनाव के मद्देनजर 17 जून को कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी है। यह बैठक दोपहर 12 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर होनी है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रभाष शेखर ने इस बाबत पत्र जारी कर सभी विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। पत्र में लिखा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस विधायक दल की बैठक 17 जून को दोपहर 12 बजे रखी गयी है। बैठक में सभी सदस्य अनिवार्य रूप से मौजूद होने का कष्ट करें। यह बैठक पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर होगी।

राज्यसभा चुनाव के ठीक दो दिन पहले होने वाली इस विधायक दल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में कुल तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं जिनमें एक-एक सीट कांग्रेस और बीजेपी स्पष्ट रूप से जीत रही है वहीं बाकी एक सीट को लेकर दोनों पर दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया मैदान में हैं वहीं बीजेपी की ओर से हाल ही में कांग्रेस से बागी हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया व सुमेर सिंह सोलंकी मैदान में हैं।