5 साल में 2000 से ज्यादा बार चीन की घुसपैठ PM मोदी से सवाल पूछेंगे नड्डा?

P. Chidambaram: भाजपा ने वर्ष 2004 से 2014 तक चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी से पार्टी स्‍तर के संबंध रखे हैं

Publish: Jun 24, 2020, 01:50 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार किया लिया है। चिदंबरम ने ट्वीट कर पूछा है कि क्या नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछले पांच वर्षों में हुए 2264 चीनी घुसपैठों के बारे में पूछेंगे? उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल में भी चीनी घुसपैठ हुई थी लेकिन उस दौरान चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया था और न हीं किसी हिंसक झड़प में भारतीय जवान शहीद हुए थे।

15 जून को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद दोनों राष्ट्रीय पार्टियां आमने-सामने हैं। कांग्रेस का आरोप है कि चीन भारत की जमीन में घुस गया है और पैंगोंग लेक तक की जमीन को कब्जा कर लिया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बयान जारी कर कहा था कि चीन ने अप्रैल, 2020 से लेकर आज तक भारतीय सीमा में गलवान घाटी और पैंगोंग शो लेक में अनेकों बार जबरन घुसपैठ की है। हम न तो उनकी धमकियों एवं दबाव के सामने झुकेंगे और न ही अपनी अखंडता से कोई समझौता स्वीकार करेंगे। प्रधानमंत्री को अपने बयान से उनके षडयंत्रकारी रुख को बल नहीं देना चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार के सभी अंग इस खतरे का सामना करने एवं स्थिति को और ज्यादा गंभीर होने से रोकने के लिए परस्पर सहमति से काम करें। हम प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि वो वक्त की चुनौतियों का सामना करें, और कर्नल बी. संतोष बाबू और हमारे सैनिकों की कुर्बानी की कसौटी पर खरा उतरें, जिन्होंने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ और ‘भूभागीय अखंडता’ के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. इससे कुछ भी कम जनादेश से ऐतिहासिक विश्वासघात होगा।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, 'यह वही सरकार है जिसने चीन को भारत की 43 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन सरेंडर कर दी थी।' उन्होंने मनमोहन सिंह से वर्ष 2010 से 2013 के बीच हुए 600 घुसपैठ के बारे में बोलने को कहा था।

बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान के बाद मंगलवार को पूर्व रक्षा मंत्री पी चिदंबरम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'हां 2010 से 2013 के बीच घुसपैठ हुई थी पर चीन ने कभी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया और न किसी भारतीय सैनिक की हिंसक झड़प में जान गई थी। क्या नड्डा मौजूदा प्रधानमंत्री से वर्ष 2015 से 2020 के बीच हुए 2264 चीनी घुसपैठ पर सवाल करेंगे? मुझे पता है वह ये सवाल पूछने की हिम्मत नहीं करेंगे।

 

पी. चिदंबरम ने भाजपा के दोहरे चरित्र पर ट्वीट करते हुए कहा कि क्‍या भाजपा ने वर्ष 2004 से 2014 तक चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी से पार्टी स्‍तर के संबंध रखे हैं? उत्‍तर होगा हां। य‍दि इस पर संदेह हो तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्‍तर बता देंगे। क्‍या भाजपा ने साल 2004 से 2014 के बीच चीनी घुसपैठ और यूपीए की चाइना पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं तब भी उत्‍तर होगा हां, कई बार।