India China Clash : PM नरेंद्र मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

कोरोना संकट के मद्देनज़र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सीमा संकट

Publish: Jun 18, 2020, 03:53 AM IST

Photo courtesy : picture grab
Photo courtesy : picture grab

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ सीमा पर जारी विवाद को लेकर सभी राजनीतिक दलों को चर्चा करने के लिए बुलाया है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यलय ने ट्वीट कर दी है। पीएमओ ने ट्वीट किया है कि भारत चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सर्वदलीय बैठक शाम 5 बजे से शुरू होगी।

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पिछले एक महीने से पूर्वी लद्दाख के गालवान क्षेत्र में तनाव जारी है। सोमवार देर रात को भारतीय सेना की चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हो गई जिसके बाद भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए। सरहद पर बढ़ते तनाव को देखते हुए आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक कोरोना संकट को मद्देनज़र रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी। बैठक में तमाम दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे।

विपक्ष ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उठाया था सवाल

सरहद पर सेना के बीस जवानों के शहीद होने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया था। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री को सीमा की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और तृणमूल पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी प्रधानमंत्री की चुप्पी पर निशाना साधा था।