विराट कोहली के लिए BCCI ने बदले नियम, लंदन में लिया फिटनेस टेस्ट

बीसीसीआई ने खास सुविधा देते हुए यह टेस्ट आयोजित कराया था। टेस्ट बीसीसीआई के अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुआ था।

Publish: Sep 03, 2025, 05:03 PM IST

Photo Courtesy: Punjab Kesari
Photo Courtesy: Punjab Kesari

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से UAE में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में शिरकत करेगी। इससे पहले टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। हालांकि, इसके लिए BCCI को नियमों की बलि चढ़ानी पड़ी। कोहली बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट देने नहीं आए बल्कि उनके लिए लंदन में फिटनेस टेस्ट की गई।

टीम अक्टूबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय मैच खेलेगी। यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी का प्रतीक है। बता दें इस व्यस्त शेड्यूल से पहले भारतीय टीम के हर खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करना अनिवार्य है। मीडिया खबरों के अनुसार, विराट ने अपना यो-यो टेस्ट लंदन में करने के लिए अनुरोध किया था। जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार किया है। यह टेस्ट बीसीसीआई के अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुआ था। दूसरी और रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पास किया था। रोहित ने यो-यो के साथ ब्रोंको टेस्ट भी सफलतापूर्वक पास किया। 

यह भी पढ़ें: RCB चिन्नास्वामी हादसे के पीड़ित परिवारों को देगा 25-25 लाख, सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी

इस टेस्ट में फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच भी शामिल थे। इसके बाद अब कोहली के लंदन में हुए इस टेस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा लंदन में रह रहे हैं वे वहीं प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, इससे पूर्व टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित, जडेजा संग टी-20 फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं।