अगले साल इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगा भारत, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में और आखिरी टेस्ट 10 सितम्बर से 14 सितम्बर के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा

Updated: Nov 19, 2020, 12:49 AM IST

Photo Courtesy : DNA India
Photo Courtesy : DNA India

अगस्त 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज़ की घोषणा हो गई है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को सीरीज़ के शेड्यूल की घोषणा भी कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। जिसकी मेज़बानी इंग्लैंड को करनी है।  

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज के मैदान में खेला जाएगा। इसके बाद अगला टेस्ट मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा और चौथा मुकाबला क्रमशः हेडिंग्ले और ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज़ का आखिरी टेस्ट 10 सितम्बर से 14 सितम्बर के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। 

बता दें कि इससे पहले अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत आने वाली है। भारत में इंग्लैंड की टीम को 4 टेस्ट, 4 वनडे और 4 टी 20 मुकाबलों की श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद आईपीएल का आयोजन होना है। आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम को एशिया कप में भी शामिल होना है। जिसके बाद जुलाई अंत में भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।