बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, शाम चार बजे निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं। निर्वाचन आयोग ने पिछले दो दिनों में बिहार का दौरा किया था और सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की थी। इसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा आज होनी है।

Updated: Oct 06, 2025, 12:15 PM IST

नई दिल्ली। बिहार चुनाव की तारीखों का आज एलान हो सकता है। निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तारीखों की घोषणा करेंगे। इसी के साथ राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले चुनाव सम्पन्न कराया जाना है। निर्वाचन आयोग ने पिछले हफ्ते बिहार के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। सभी दलों ने चुनाव आयोग से अक्टूबर के अंत में छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। क्योंकि बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग उस दौरान त्योहारों के लिए घर लौटते हैं।

2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे। पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। मतगणना 10 नवंबर को हुई थी।