हर्षा भोगले और ऋषभ पंत के बीच दिखा कमेंट्री और खेल का चुटीला अंदाज

हर्षा भोगले की चुटकी पर ऋषभ पंत ने जो जवाब दिया है, वो और भी दिलचस्प है

Updated: Mar 06, 2021, 12:11 PM IST

Photo Courtesy : The Economic Times
Photo Courtesy : The Economic Times

अहमदाबाद। ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट में उनकी शानदार बल्लेबाज़ी और विकेटों के पीछे लाजवाब प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया है। ऋषभ पंत ने इस पूरी श्रृंखला में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन  किया। लेकिन पंत के शानदार खेल के साथ साथ विकेटों के पीछे उनकी टिप्पणियां भी काफी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। 

मैच के  प्रेज़ेंटेशन सेरीमनी के दौरान जब ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड देने के लिए बुलाया तब उन्होंने पंत से कहा कि हमें (कमेंटेटर्स) विकेटों के पीछे आपके द्वारा किए जाने वाले कॉमेंट्स को लेकर बहुत सुनना पड़ता है। जब आप विकेटों के पीछे बोलते हो तो लोग हमें अपनी कमेंट्री बंद कर देने के लिए कहते हैं। लोग कहते हैं कि हमें कमेंट्री नहीं पंत को सुनना है। 

इसे मैं तारीफ़ समझूँ या बुराई : पंत 

हर्षा भोगले के इतना कहने पर हाज़िरजवाब पंत ने फ़ौरन प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे मैं अपनी तारीफ़ समझूं या बुराई? पंत ने कहा कि अगर आपको थोड़ा प्रॉब्लम हो रहा है तो थोड़ा इम्प्रूव करो आप भी।  इस पर हर्षा भोगले ने कहा कि नहीं, आप इसे अपनी तारीफ ही समझें और विकेटों के पीछे अपनी टिप्पणियां जारी रखें।