IPL 2020: दिल्ली ने कोलकाता और बैंगलोर ने राजस्थान को हराया, टॉप दो में पहुंची दोनों टीमें 

IPL 2020 News: शनिवार को खेले गए आईपीएल के दो मुकाबले, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स तो दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दी पटखनी

Updated: Oct 04, 2020, 10:38 PM IST

Photo Courtesy: IPL Twitter
Photo Courtesy: IPL Twitter

नई दिल्ली। शनिवार को आईपीएल के दो मुकाबले खेले गए। विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स तो दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पटखनी दे दी। जीतने वाली दिल्ली और बैंगलोर की दोनों ही टीमें टॉप दो में पहुंच चुकी हैं। हालंकि दोनों ही टीमों ने अपने खेले चार मुकाबलों में से तीन जीते हैं। नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर काबिज़ है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 228 रन बनाए। पृथ्वी शॉ, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की धुआंधार बल्लेबाज़ी ने कोलकाता के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए।  वहीं ऋषभ पंत ने 17 गेंदों में धुआंधार 38 रनों की पारी खेली। 

एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर सुनील नरेन जल्दी ही चलते बने। हालांकि नीतीश राणा की 35 गेंदों में 58 रनों और ईयोन मॉर्गन की 18 गेंदों में 44 रनों की पारी ने मैच में वापसी तो करा दी। लेकिन कोलकाता दिल्ली से यह मुकाबला 18 रनों से हार गई। कोलकाता ने आठ विकेट के नुकसान पर अपनी पारी में 210 रन बनाए।