बारबाडोस में फंसे टीम इंडिया के खिलाड़ी, तूफान की वजह से एयरपोर्ट ऑपरेशन है बंद

करीब तीन लाख की आबादी वाला बारबाडोस रविवार शाम से ही लॉकडाउन जैसी स्थिति में है। इसका मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगली सूचना तक बंद है।

Updated: Jul 02, 2024, 05:53 PM IST

आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम भारत नहीं लौट पाई है। सोमवार को कैरेबियाई द्वीपों पर आए भीषण तूफान के बाद से टीम बारबाडोस में ही फंसी हुई है। यहां के एयरपोर्ट ऑपरेशन को बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से भारतीय टीम के स्वदेश लौटने में भी देरी हो गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब तीन लाख की आबादी वाला बारबाडोस रविवार शाम से ही लॉकडाउन जैसी स्थिति में है। इसका मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगली सूचना तक बंद है तथा पानी एवं बिजली की आपूर्ति भी बाधित हैं।

और पढ़ें: लोकसभा में राहुल गांधी ने लहराई भगवान शिव की तस्वीर, BJP सांसदों से कहा- आप हिन्दू नहीं, हिंसक हैं

भारतीय टीम का इंतजार फैंस भारत में बेसब्री से कर रहे हैं। टीम इंडिया को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ सोमवार को ही चार्टर उड़ान से भारत के लिए रवाना होना था। लेकिन तूफानी हवाओं के दस्तक देने की वजह से बारबाडोस लगभग बंदी की स्थिति में पहुंच गया है। बारबाडोस और आसपास के द्वीपों के जनजीवन प्रभावित करने वाली तेज हवाओं और तूफान की चपेट में रहने की आशंका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के ब्रिजटाउन से शाम 6 बजे स्थानीय समयानुसार (3 जुलाई, 3:30 AM भारतीय समयानुसार) रवाना होने और बुधवार को शाम 7.45 बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। यहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा, लेकिन उस कार्यक्रम की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। BCCI की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।