कोरोना का भय! 50 डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ी

ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वे अपर्याप्त सुरक्षा अपकरणों के साथ काम कर अपनी जान जोखिम में डालना नहीं चाहते हैं।

Publish: Apr 10, 2020, 10:22 AM IST

प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने के प्रयासों के बीच ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। करीब सप्ताह भर पहले ही जीआरएमसी में 92 रेजिडेंट जूनियर डॉक्टर को संविदा नियुक्ति दी थी। माना जा रहा है कि भोपाल में 40 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने और इंदौर में कोरोना पॉजिटिव एक डॉक्टर की मौत के डॉक्टरों के बीच दहशत है। वे अपर्याप्त सुरक्षा अपकरणों के साथ काम कर अपनी जान जोखिम में डालना नहीं चाहते हैं। इस कारण उन्होंने संविदा नियुक्ति के एक हफ्ते के अंदर ही इस्तीफे दे दिए। उनसे जो बांड भरवाया गया था, उसके बदले भी 5 लाख रुपए बाद में भरने को राजी हो गए हैं। इनमें से 50 डॉक्टरों के इस्तीफे स्वीकार हो गए हैं जबकि प्रदेश में एस्मा लागू होने के बाद करीब 25 डॉक्टरों के इस्तीफे नामंजूर हो गए हैं। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ. केपी रंजन ने बताया कि कि उनके पास पर्याप्त स्टॉफ है, इन डॉक्टरों की भर्ती इमरजेंसी के लिहाज से की गई थी। कोरोना से लड़ने के लिए गजराराजा मेडिकल कॉलेज ने 114 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी।