कृषिमंत्री कमल पटेल की नजर में असामाजिक तत्व हैं किसान

मध्यप्रदेश के अखबारों में छपी तमाम ख़बरों का जायज़ा हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश में

Updated: Dec 04, 2021, 02:59 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

वायरल वीडियो पर सवाल

मध्यप्रदेश के कॄषि मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ है। कांग्रेस ने सवाल किया है कि कृषि मंत्री कमल पटेल खाद के लिये लाइन में लगे व पुलिस के लट्ठ खा रहे किसानो को अब असामाजिक तत्व बता रहे हैं?

खुद को एक्टर कहने पर सीएम  ने क्या दी प्रतिक्रिया 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद को एक्टर कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर हमारे मित्र अगर एक्टर कहते हैं, डायरेक्टर कहते हैं तो यह साफ नजर आता है कि उनकी सोच कितनी छिछली और उथली है। वह काम के आधार पर हमारा विरोध नहीं कर पाते हैं। हम अगर काम करते हैं तो इस काम में भी उन्हें एक्टर नजर आता है। 

सावरकर की प्रशंसा के बाद कांग्रेस एमएलए पलटे

वीर सावरकर की प्रशंसा कर विवादों से घिरे ग्वालियर पूर्व सीट से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर वीर सावरकर की जमकर तारीफ की थी।