रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख रुपए की डकैती, आर्मी की वर्दी पहनकर आए थे बदमाश
रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े आर्मी की वर्दी पहन कर सेवानिवृत्त इंजीनियर के यहां 60 लाख रुपए की डकैती को बदमाशों ने अंजाम दे दिया।

रायपुर| शहर के पाश इलाके अनुपम नगर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े 60 लाख रुपये की डकैती हुई। पांच बदमाश, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, आर्मी की वर्दी पहनकर घर में घुसे और तीन बुजुर्ग भाई-बहनों को पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया। डकैतों ने लाल सलाम का नारा लगाते हुए धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो घर को बम से उड़ा देंगे। महज 20 मिनट में वारदात को अंजाम देकर वे फरार हो गए।
चुनाव के दिन इस वारदात को अंजाम देने के पीछे डकैतों की गहरी साजिश थी। पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने आर्मी की ड्रेस पहनी और बिना नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल किया, जिससे वे आसानी से शहर में प्रवेश कर सके। पीड़ित मनोहरा वेल्लू, जो सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं, उनका कहना है कि उन्होंने एक साल पहले सकरी में जमीन बेची थी और उसी का पैसा घर में रखा था। घर में उनके साथ दो बहन भी रहती हैं, जिनमें से एक बहन स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं, जबकि दूसरी बहन भी शिक्षिका थीं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मारे गए 31 नक्सलियों में 11 महिलाएं भी शामिल, ऑटोमैटिक हथियारों का जखीरा बरामद
पीड़ित मनोहरा ने बताया कि वारदात के दौरान एक बदमाश ने उनके चेहरे पर टेप चिपका दिया, जबकि महिला डकैत ने बहन को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और उसके गले की चेन भी छीन ली। डकैत पैसे की मांग करने लगे जिसके बाद उन्होंने डर के कारण आलमारी में रखे 60 लाख रुपये की जानकारी दे दी। जिसे लेकर डकैत फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो अंजाम बुरा होगा।
इस घटना की जानकारी पड़ोसियों को लगी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में तत्काल जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें डकैत कार से उतरते हुए नजर आए। पुलिस का शक है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग पीड़ितों के परिचित हो सकते हैं, जिन्हें घर और पैसे की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने 15 सदस्यीय विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है, जबकि क्राइम ब्रांच भी इस मामले में जुटी हुई है। डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सुराग तलाशने की कोशिश की, लेकिन 500 मीटर बाद कोई ठोस संकेत नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।