CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग शुरू, राहुल गांधी ने की कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील

Chhattisgarh Assembly elections: प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं।

Updated: Nov 07, 2023, 09:07 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग के लिए सभी 20 सीटों पर मतदान शुरू हो चुकी है। 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो 5 बजे तक चलेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को गारंटी: 
* किसानों का कर्ज़ माफ
* 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी
* भूमिहीनों को ₹10,000/वर्ष
* धान पर ₹3,200 MSP
* तेंदूपत्ता पर ₹6,000/बोरा
* तेंदूपत्ता के लिए ₹4000/वर्ष बोनस
* 200 यूनिट बिजली फ्री
* गैस सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी
* KG से PG तक मुफ्त शिक्षा
* ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज
* 17.5 लाख परिवारों को आवास
*जातिगत जनगणना
हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं!'

छत्तीसगढ़ की जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 19 सीटें कांग्रेस के कब्जे में हैं। केवल एक राजनांदगांव सीट भाजपा के पास है। 2018 के चुनाव में दंतेवाड़ा सीट भाजपा के पास थी, लेकिन नक्सली हमले में विधायक की मौत के बाद हुए उप चुनाव में ये सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। ऐसे ही खैरागढ़ सीट जेसीसीजे के पास थी, लेकिन उप चुनाव में इस पर भी कांग्रेस का कब्जा हो गया। 

इन 20 सीटों पर 233 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री कवासी लखमा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हैं। इनके अलावा 198 पुरुष, 25 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इस बार 40 लाख 78 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।