Chhattisgarh Coronavirus Update : 11 सौ से ज्‍यादा Covid पॉजिटिव

AIIMS ने सैंपल पैंडिग का हवाला देकर नए टेस्ट सैंपल्स लेने से किया इनकार। 10 दिन तक कतार में रहेंगे पेशेंट

Publish: Jun 09, 2020, 08:26 AM IST

Photo courtesy : hindustan times
Photo courtesy : hindustan times

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1104 हो गई है। कल देर रात 20 और आज 11 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों के साथ नए मरीजों की संख्या 31 हो गई है। आज सुबह कांकेर से 5, बेमेतरा और कोरिया से 3-3  मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 834 है। कल देर रात जो मरीज मिले उनमें से बलौदाबाजार में 7, रायपुर में 5, कोरबा में 3, और कोरिया-जांजगीर में 2-2 मरीज मिले थे। वहीं बिलासपुर में भी एक मरीज मिला था। छत्तीसगढ़ में 266 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

रायपुर एम्स में 3 हजार से ज्यादा सैंपल पेंडिंग

वहीं रायपुर एम्स प्रबंधन ने कोरोना जांच के सैंपल पैंडिग होने का हवाला देते हुए कम से कम 10 दिन तक कोरोना सैंपल लेने से इनकार कर दिया है। 3 हजार 481 सैंपल की जांच पूरी होने के बाद ही अगले सैंपल लिए जाएंगे। इसकी सूचना राज्य सरकार को दी गई है।रायपुर एम्स प्रबंधन ने पत्र लिखकर राज्य सरकार को सूचित किया है। गौरतलब है कि एम्स में कवर्धा, राजनांदगांव, बलोद, रायपुर, दुर्ग, कोरबा के सैंपल जांच के लिए आते हैं। प्रदेश में अब तक 88 हजार 896 व्यक्तियों की कोरोना जांच हो चुकी है। जिनमें से 84 हजार 344 निगेटिव रिपोर्ट आई है।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिरों में एंट्री

करीब 78 दिन बाद आज छत्तीसगढ़ में भी धार्मिक स्थल खुल गए हैं। आज से प्रदेश के कंटेंनमेंट जोन के अलावा सभी सार्वजनिक पार्क, शहर के बाहर क्लब, धार्मिक स्थल को खोलने की अनुमति दे दी गई है। होटल और रेस्टोरेंट भी कुछ कड़े नियमों के साथ खोले जाएंगे। वहीं शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति के लिए लोगों को इंतजार करना होगा। मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ हुई। इस मौके पर 31 ब्राम्हणों ने शंखनाद एवं मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया।