छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोबारा कोरोना पॉजिटिव, सीएम भूपेश बघेल ने जाना हाल

कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है, उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वो सभी अपनी कोविड जांच जरूर कराएं

Updated: Jan 03, 2022, 04:19 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक बार फिर कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। सिंहदेव चिकित्सकों के निर्देशानुसार होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंहदेव से फोन पर हाल जाना है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को ट्वीट किया, 'कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने पर आज शाम रायपुर में मैंने अपनी कोविड जाँच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबियत ठीक है एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूँ।'

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि, 'मेरा निवेदन है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं आप सभी कृपया अपनी कोविड की जाँच करवा लें। समस्त प्रदेशवासीयों से आग्रह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें एवं जब तक आवश्यक न हो घर में ही रहें।'

यह भी पढ़ें: IMA और ICWA का ट्वीटर हैंडल हुआ हैक, हैंडल का नाम बदलकर किया एलन मस्क

जानकारी के मुताबिक टीएस सिंहदेव अपने विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर के दौरे पर थे। यहां कड़ाके की ठंड के कारण उनकी तबियत बिगड़ी। एहतियातन उन्होंने एंटीजेन से कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचे। यहां जांच के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोबारा कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले पिछले साल दूसरी लहर के दौरान मार्च महीने में वे कोरोना के चपेट में आ गए थे। सिंहदेव कोरोना रोधी वैक्सीन के दोनों डोज भी ले चुके हैं। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 290 नए मामले सामने आए। वर्तमान में प्रदेश में 1,273 पर एक्टिव केस हैं, वहीं संक्रमण दर 1.81% है।