CM Bhupesh Baghel: थर्ड जेंडर को मिले सकेगी अनुकंपा नियुक्ति

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, थर्ड जेंडर को अनुकंपा नियुक्ति देगी सरकार, सामान्य प्रशासन विभाग जल्द जारी करेगा आदेश

Updated: Aug 15, 2020, 01:17 AM IST

photo courtesy : patrika
photo courtesy : patrika

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने थर्ड जेंडर के आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति देने का बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट संदेश में इसकी जानकारी दी है। इस फैसले के बाद ऐसे शासकीय कर्मचारी जिनकी संतान या आश्रित तृतीय लिंग वर्ग के हैं उन्हें उनके अविभावक की सरकारी नौकरी के दौरान मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति देने का कोई प्रावधान नहीं था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थर्ड जेंडर आवेदकों की समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार किया है। जिसके बाद तृतीय लिंग वर्ग के आवेदकों को भी अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग को दिए हैं। छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग जल्द ही इस बारे में दिशा-निर्देश जारी करेगा।