Raipur: सड़कों पर यमराज पूछ रहे हैं जन्मकुंडली

coronavirus Chhattisgarh : लोगों को मास्क पहनने की सीख देने रायपुर के चौराहों पर उतरे यमराज और चित्रगुप्त

Publish: Jul 12, 2020, 07:50 AM IST

रायपुर। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के जतन किए जा रहे हैं। रायपुर में बिना मास्क पहने सड़क पर घूमने वालों को आगाह करने के लिए यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकारों को उतार दिया गया है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर ट्रैफिक पुलिस मिलकर यह जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में कलाकार यमराज और चित्रगुप्त बनकर बिना मास्क पहने घूमने वालों को समझाइश देते नजर आए। उन्होंने लोगों को समझाया की उनकी लापरवाही उनके साथ -साथ दूसरों के जीवन को भी संकट में डाल रही है। कलाकारों ने सड़क पर थूकने वाले और यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को भी समझाया।  

रायपुर में तरह तरह के उपायों के जरिए लोगों को नियमित हाथ धोने, सड़क पर न थूकने और मास्क पहनने की सीख देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान रायपुर निगम के सभी जोन में जारी है। और समझाइश के बाद भी लापरवाही करने वालों पर फाइन भी लगाया जा रहा है। यमराज और चित्रगुप्त को देखकर कुछ लोगो ने नियम पालन किया तो कुछ फिर भी बेपरवाही से नियमों को ताक पर रखते नजर आए ।

दरअसल राजधानी रायपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। शनिवार को 26 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन केस को मिलाकर रायपुर में कोरोना मरीज की संख्या 723 पहुंच गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 308 हो गई है।