Raksha Bandhan: नक्सल भाई ने बहन के लिए किया आत्मसमर्पण
Naxalite मल्ला की बहन खुद भाई को लेकर एसपी के पास पहुंची, बहन ने कहा कि वापस आ गया है मेरा भाई

दंतेवाड़ा : देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन के बीच दंतेवाड़ा से एक अच्छी खबर आई है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में बहन की मांग पर छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए वांटेड आठ लाख रुपए का इनामी नक्सली भाई ने आत्मसमर्पण किया है। बहन की ख़ुशी के लिए उसने नक्सल दुनिया को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है।
रक्षाबंधन के मौके पर नक्सली मल्ला तामो ने नक्सल की दुनिया को अलविदा कहा है। यह फैसला उसने अपने बहन की अपील पर किया है। तामो ने आज 13 साल बाद अपनी बहन से राखी बंधवाई है और उपहार स्वरूप खुद का आत्मसमर्पण किया है। मल्ला की बहन खुद उसे लेकर एसपी के पास पहुंची और कहा कि मेरा भाई वापस आ गया है। अब वह कोई गलत काम नहीं करेगा और मेरे साथ रहेगा।
Dantewada: Malla, a Naxal carrying reward of Rs 8 lakhs on his head surrendered today on #RakshaBandhan on his sister's appeal. Dantewada SP says, "Malla was a Naxal deputy commander. He was involved in several incidents in which police personnel lost their lives." #Chhattisgarh pic.twitter.com/TjHgKViWc4
— ANI (@ANI) August 3, 2020
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दंतेवाड़ा एसपी के हवाले से बताया है कि मल्ला एक नक्सली डिप्टी कमांडर था। वह कई ऐसी घटनाओं में शामिल था, जिसमें प्रदेश के पुलिसकर्मियों ने जानें गंवाई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार मल्ला तामो ने बताया है कि बहन के प्रोत्साहित करने पर उसने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया है।